हाइलाइट्स
विकेटकीपर बल्लेबाज हैं किशन
युवा खिलाड़ी ने खुद दिया जवाब
ईशान किशन बिहारी हैं या झारखंडी?

नई दिल्ली. ईशान किशन (Ishan Kishan)पहले पहल हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ संपन्न हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 210 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. इसके बाद वह घरेलू क्रिकेट में जलवा बिखेर रहे हैं. उन्होंने केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 132 रनों की उम्दा पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके से निकले. कहा जाये तो भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ईशान किशन का बल्ला इनदिनों आग उगल रहा है.
मीडिया के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कुछ खास सवालों का जवाब दिया, जो एक सेलिब्रिटी के तौर पर हर कोई जानना चाहता है. जहाँ मैच से पूर्व बीते बुधवार को वह एक निजी कार्यक्रम में बतौर मेहमान पहुंचे.
ईशान झारखंडी हैं या बिहारी?
इस सवाल का जवाब अब उन्होंने खुद दिया है. उनका कहना है वह देश के हैं. वह भारत के लिए शिरकत करते हैं. बात रही बिहारी या झारखंडी होने की तो मुझे दोनों ही राज्यों से भरपूर प्यार मिलता है. ईशान किशन को लेकर अक्सर फैंस के बीच यह बहस होती रहती है कि वह बिहारी हैं या झारखंडी?
उनका जन्म बिहार में हुआ है. उनकी परवरिश भी वहीं हुई, लेकिन उन्होंने झारखंड में बहुत क्रिकेट खेले हैं. यहीं से उन्हें भारतीय टीम में जाने का मौका मिला है. किशन ने आगे बातचीत करते हुए बताया
किशन के अनुसार उनका परिवार बिहार में रहता है. उनके दोस्त दोनों जगहों पर हैं. उन्हें पसंद करने वाले लोग बिहार और झारखंड दोनों राज्यों में हैं. उनको दोनों राज्यों से प्यार है. ऐसे में मैं बिहारी हूं या झारखंडी? यह सवाल गैरजरूरी है.