
नई दिल्ली. ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शनिवार को अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा, ईशान किशन ने 85 गेंद पर शतक जड़ दिया, 24 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को पहली बार बांग्लादेश दौरे पर खेलने का मौका मिला. उन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाया, वे अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं. मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी. शिखर धवन सिर्फ 3 रन बना सके. वे तीनों मैच को मिलाकर 20 रन तक नहीं बना सके. इसके बाद ईशान और कोहली ने शतकीय साझेदारी करके टीम को संभाला. टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज में 0-2 से पीछे चल चल रही है. ऐसे में केएल राहुल की कप्तानी में टीम यह मैच जीतकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम को 5वें ओवर में पहला झटका लगा जब शिखर धवन आउट हुए. ऑफ स्पिनर मेहदी हसन ने शिखर धवन को एलबीडब्ल्यू किया. हालांकि मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया था. इसके बाद बांग्लादेश ने रिव्यू लिया और धवन पवेलियन लौट गए. उन्होंने 8 गेंद पर 3 रन बनाए. उन्होंने पहले मैच में 7 और दूसरे वनडे में 8 ही रन बना सके थे. इस तरह से उन्होंने वनडे सीरीज के 3 मैच में 6 की औसत से सिर्फ 18 रन बनाए.