हाइलाइट्स
मार्नस लाबुशेन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए 502 रन.
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 17 दिसंबर को होगा

नई दिल्ली. दोनों मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) का जलवा रहा. उन्होंने शतकों की हैट्रिक लगाकर मेहमानों को संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया. लाबुशेन ने दो मुकाबलों में ही 502 रन बनाए. इस प्रदर्शन के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज से भी नवाजा गया. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ (Australia vs West Indies) दो टेस्ट की सीरीज में मेहमानों को क्लीन स्वीप कर दिया है. कैरेबियाई टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद लाबुशेन ने साउथ अफ्रीका को चेतावनी दे दी है.
दरअसल, मार्नस लाबुशेन ने मेहमान टीम के खिलाफ पहले मैच के दौरान दोहरा शतक लगाया. उसके बाद दूसरी पारी में भी बेहतरीन शतकीय पारी खेली. वहीं, जब दूसरा मैच शुरू हुआ तो भी लाबुशेन के रनों पर ब्रेक नहीं लगा उन्होंने फिर से सेंचुरी जड़ दी. हालांकि, दूसरी पारी में उनका बल्ला शांत हो गया, कंगारू टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी तीन टेस्ट की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से हो जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. मार्नस लाबुशेन ने उम्मीद जताई है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी वह अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखेंगे.
मार्नस लाबुशेन – इस फॉर्म में रहना काफी शानदार होता है
‘इस तरह के फॉर्म में रहना काफी शानदार होता है जब आप लगातार रन बनाते हैं और टीम को फतेह मिलती है. पिंक बॉल क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी को खुद के गेम पर विश्वास करना होता है. लेकिन रेड बॉल के मुकाबले इसमें अभ्यस्त होने के लिए थोड़ा समय लगता है. जब आप रिटायर हो जाते हैं तो आप ऐसे मुकाबलों को याद करते हैं.’- वेस्टइंडीज के खिलाफ रनों की बारिश करने के बाद मार्नस लाबुशेन ने कहा
‘साउथ अफ्रीका काफी आक्रामक है’
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज को लेकर मार्नस लाबुशेन ने कहा, ‘हमें आगे साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट खेलने है. प्रोटियाज टीम काफी अटैकिंग है तो मुकाबले काफी शानदार रहने वाले हैं. उम्मीद है कि मेरा ये फॉर्म वहां भी जारी रहेगा.’